दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 8, 2019, 4:55 PM IST

ETV Bharat / business

रेनॉ इंडिया ने पेश की उन्नत डस्टर, कीमत आठ लाख रुपये से शुरू

रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि नयी डस्टर में उसने 25 नए फीचर दिए हैं. इनमें एपल के फोन से जोड़ने करने के लिए एपल कारप्ले, एंड्रॉइड फोन को आवाज से निर्देश देने की सुविधा के साथ जोड़ने के लिए एंड्राइड ऑटो और इको गाइड जैसे फीचर शामिल हैं.

रेनॉ इंडिया ने पेश की उन्नत डस्टर, कीमत आठ लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली: कार बनाने वाली रेनॉ इंडिया ने सोमवार को अपने एसयूवी मॉडल डस्टर का नया उन्नत संस्करण पेश किया. इसकी शोरूम में कीमत आठ लाख से 12.5 लाख रुपये के बीच है.

रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि नयी डस्टर में उसने 25 नए फीचर दिए हैं. इनमें एपल के फोन से जोड़ने करने के लिए एपल कारप्ले, एंड्रॉइड फोन को आवाज से निर्देश देने की सुविधा के साथ जोड़ने के लिए एंड्राइड ऑटो और इको गाइड जैसे फीचर शामिल हैं.

इसके अलावा कई सुरक्षा मानक और पहाड़ों पर कार चलाने में दिशानिर्देश देने के लिए 'हिल स्टार्ट असिस्ट' जैसे फीचर भी कंपनी ने दिए हैं. बयान के मूताबिक यह कार 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ बाजार में पेश की गयी है.

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार के विभागों में पिछले दो साल में 3.81 लाख नई नौकरियां दीं

इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि हमारी उत्पाद श्रेणियों में डस्टर की अहम भूमिका है. हमें विश्वास है कि नयी डस्टर भी समझदार भारतीय ग्राहकों की पसंद पर खरी उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details