दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिलायंस ने जामनगर तेल रिफाइनरी की एक इकाई बंद की - रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने जामनगर में अपनी एसईजेड रिफाइनरी में फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई (एफसीसीयू) को आपात्कालीन स्थिति में छह जून, 2021 को बंद करना पड़ा.

रिलायंस ने जामनगर तेल रिफाइनरी की एक इकाई बंद की
रिलायंस ने जामनगर तेल रिफाइनरी की एक इकाई बंद की

By

Published : Jun 10, 2021, 7:55 PM IST

नई दिल्ली :रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुजरात के जामनगर में अपनी रिफाइनरी की द्वितीयक इकाई को बंद किया है. इसके कारण कुछ उत्पादों के निर्यात शिपमेंट में देरी हो सकती है.

रिलायंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने जामनगर में अपनी एसईजेड रिफाइनरी में फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई (एफसीसीयू) को आपात्कालीन स्थिति में छह जून, 2021 को बंद करना पड़ा.

रिलायंस की जामनगर में दो रिफानरियां हैं, जो कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में तब्दील करती हैं. उसने कहा कि एफसीसीयू इकाई की प्राथमिकता के साथ मरम्मत की जा रही है और इसके जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :टाटा डिजिटल हासिल करेगी 1एमजी में बहुलांश हिस्सेदारी

कंपनी ने कहा, 'जामनगर में शेष सभी रिफायनरी में सामान्य तौर पर काम जारी हैं. हालांकि कुछ उत्पादों के शिपमेंट में देरी हो सकती है लेकिन हम अपने ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए काम कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details