दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिलायंस ने पेंसिल्वेनिया शेल की परिसंपत्तियों को 25 करोड़ डॉलर में बेचा - रिलायंस ने बेची संपत्ति

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस मार्सेलस, एलएलसी (आरएमएलएलसी) ने दक्षिण-पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के मार्सेलस शेल प्ले में अपनी परिसंपत्तियों को बेचने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

रिलायंस ने पेंसिल्वेनिया शेल की परिसंपत्तियों को 25 करोड़ डॉलर में बेचा
रिलायंस ने पेंसिल्वेनिया शेल की परिसंपत्तियों को 25 करोड़ डॉलर में बेचा

By

Published : Feb 4, 2021, 2:46 PM IST

नई दिल्ली :अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेरिका में स्थित शेल गैस परिसंपत्ति में अपनी हिस्सेदारी नॉर्दर्न ऑयल एंड गैस इंक को 25 करोड़ डॉलर में बेच दी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस मार्सेलस, एलएलसी (आरएमएलएलसी) ने दक्षिण-पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के मार्सेलस शेल प्ले में अपनी परिसंपत्तियों को बेचने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.'

कंपनी ने बताया कि इन परिसंपत्तियों को नॉर्दर्न ऑयल एंड गैस इंक को 25 करोड़ डॉलर नकद और वारंट के बदले बेचा गया है.

इस संबंध में दोनों कंपनियों के बीच तीन फरवरी 2021 को एक खरीद और बिक्री समझौता (पीएसए) हुआ.

ये भी पढ़ें :पेट्रोल और डीजल के दाम में 1 सप्ताह बाद फिर हुई वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details