नई दिल्ली:मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 45.60 प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 612 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. जबकि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में शुद्ध मुनाफा 840 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी का राजस्व 44 प्रतिशत बढ़कर 11,679 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस जियो के पास 30 जून तक कुल 33.13 करोड़ ग्राहक हो गये थे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, "जियो की मोबाइल सेवाओं में वृद्धि ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ना जारी रखा है. जियो का प्रबंधन सबसे किफायती दर पर देश के हर नागरिक को अनोखा डिजिटल अनुभव देने पर केंद्रित है तथा इसके लिये मांग को पूरा करने के लिये नेटवर्क क्षमता एवं कवरेज को बढ़ाया जा रहा है."