दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिलायंस जियो ने जियोफोन के ग्राहकों के लिए ऑल-इन-वन प्लान पेश किया - Reliance Jio introduced all-in-one plan for JioPhone customers

अनलिमिटिड वॉयस और डेटा के लिए रिलायंस जियो ने एक 75 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा मिलेगा. जियो से जियो की कॉलिंग पहले की तरह ही नि:शुल्क रहेगी.

रिलायंस जियो ने जियोफोन के ग्राहकों के लिए ऑल-इन-वन प्लान पेश किया

By

Published : Oct 25, 2019, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने जियोफोन वाले ग्राहकों के लिए भी अब ऑल-इन-वन प्लान की घोषणा की है जिस में डेटा के साथ रिलायंस जियो ने आईयूसी कॉलिंग को भी बंडल किया है.

इससे पहले कंपनी ने आईयूसी पर घमासान के बीच अपने स्मार्टफोन वाले ग्राहकों के लिए भी इसी प्रकार के ऑल-इन-वन प्लान कुछ दिन पहले ही शुरू किए थे.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने जियोफोन की बुकिंग अक्टूबर 2017 में शुरू की थी. दो साल में इसके ग्राहकों की संख्या सात करोड़ के ऊपर हो गयी है. नया प्लान उनकी सुविधा के लिए पेश किया गया है. पर हमारे पुराने प्लान भी जारी रहेंगे."

ये भी पढ़ें-त्यौहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए 200 स्पेशल और 2,500 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा रेलवे

कंपनी ने कहा है कि जियोफोन के नए प्लान उपभोक्ताओं को सरलता से समझ आने वाले प्लान हैं.

अनलिमिटिड वॉयस और डेटा के लिए रिलायंस जियो ने एक 75 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा मिलेगा. जियो से जियो की कॉलिंग पहले की तरह ही नि:शुल्क रहेगी.

इसके अलावा जियोफोन ग्राहकों के लिए खासतौर पर बने तीन और ऑल-इन-वन प्लान भी पेश किए गए हैं. जिनकी कीमत 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये है.

सभी प्लांस में जियो से जियो कॉलिंग तो फ्री रहेगी ही, साथ ही 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग भी मिलेगी. सभी प्लान की अवधि 28 दिन की है. कंपनी ने कहा कि ग्राहक मात्र 30 रुपये अतिरिक्त देकर अपने डेटा को दोगुना कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details