दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिल्ली-आगरा टोल रोड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,600 करोड़ रुपये में बेचेगी रिलायंस इंफ्रा - रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

दिल्ली-आगरा टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के 180 किलोमीटर लंबे छह-लेन वाले खंड का परिचालन करती है. इस परियोजना का राजस्व वित्तवर्ष 2017-18 में 25 प्रतिशत बढ़ा था.

दिल्ली-आगरा टोल रोड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,600 करोड़ रुपये में बेचेगी रिलायंस इंफ्रा

By

Published : Mar 14, 2019, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दिल्ली-आगरा टोल रोडवे की अपनी पूरी हिस्सेदारी 3,600 करोड़ रुपये में सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवेज को बेचेगी. कंपनी अपना कर्ज कम करने के लिये यह कदम उठा रही है.

इससे कंपनी का कुल कर्ज 25 प्रतिशत कम होकर पांच हजार करोड़ रुपये से नीचे आ जाएगा. इस संबंध में उसने क्यूब हाइवेज के साथ अनुबंध किया है. रिलायंस इंफ्रा ने एक बयान में कहा कि उसने दिल्ली-आगरा टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये क्यूब हाइवेज और इंफ्रास्ट्रक्चर 3 प्राइवेट लिमिटेड के साथ पक्के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं.

ये भी पढ़ें-वालमार्ट इंडिया तेलंगाना में शुरू करेगी 10 नये थोक स्टोर

इस सौदे को सभी आवश्यक मंजूरियां लेनी होंगी. दिल्ली-आगरा टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के 180 किलोमीटर लंबे छह-लेन वाले खंड का परिचालन करती है. इस परियोजना का राजस्व वित्तवर्ष 2017-18 में 25 प्रतिशत बढ़ा था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details