नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री 'फ्यूचरब्रांड सूचकांक 2020' में एप्पल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ब्रांड है. रिलायंस इंडस्ट्रीज रिफाइनरी, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी है.
फ्यूचरब्रांड ने 2020 की सूची को जारी करते हुए कहा, "इस सबसे लंबी छलांग दूसरे स्थान के लिए लगायी है. रिलायंस इंडस्ट्री हर पैमाने पर खरी उतरी."
रिपोर्ट में रिलायंस के बारे में कहा गया है कि यह भारत की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कंपनियों में से एक हैं. कंपनी की 'बहुत अधिक इज्जत' है और 'नैतिक रूप से काम करती है.' इसी के साथ कंपनी 'नवोन्मेषी उत्पाद', 'ग्राहकों को बेहतर अनुभव' और 'वृद्धि' से जुड़ी है.
लोगों का कंपनी के साथ एक 'मजबूत भावनात्मक' रिश्ता है. फ्यूचरब्रांड एक वैश्विक ब्रांड बदलाव कंपनी है. यह पिछले छह साल से यह सूचकांक पेश कर रही है.