नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी के बीच उसका बाजार मूल्यांकन बढ़ रहा हैं.
बंबई शेयर बाजार में बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान 4.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,571.85 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब - the company's market valuation is rising amidst a steady rise in the shares of the company
बंबई शेयर बाजार में बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान 4.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,571.85 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है.
ये भी पढ़ें-अगर समझौता नहीं होता तो चीन पर और शुल्क लगाएंगे: ट्रम्प
शेयर में जोरदार तेजी के बीच कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 9,90,366.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इससे पहले 18 अक्टूबर को रिलायंस के मार्केट कैप ने पहली बार नौ लाख करोड़ का आंकड़ा छुआ था.
वहीं, रिलायंस पिछले साल अगस्त में 8 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंची थी. इस मामले में भी वो देश की सबसे पहली कंपनी बनी थी.
मार्केट कैप में आईटी कंपनी टीसीएस का दूसरा नंबर है. उसका वैल्यूएशन 7.91 लाख करोड़ रुपए है.