दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्नैपड्रैगन 855 वाला 'रेडमी के20' इसी महीने होगा लांच - रेडमी

कंपनी ने सोमवार को इसकी लांच की तारीफ की पुष्टि करते हुए आधिकारिक टीजर लांच किया. 'रेडमी के20' को चीन के साथ भारत में भी लांच किया जा सकता है.

स्नैपड्रैगन 855 वाला 'रेडमी के20' इसी महीने होगा लांच

By

Published : May 20, 2019, 5:56 PM IST

बीजिंग: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियाओमी चीन में अपने नए स्मार्टफोन 'रेडमी के20' लांच करने वाला है. 'स्नैपड्रैगन 855' प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन 28 मई को लांच होगा.

कंपनी ने सोमवार को इसकी लांच की तारीफ की पुष्टि करते हुए आधिकारिक टीजर लांच किया. 'रेडमी के20' को चीन के साथ भारत में भी लांच किया जा सकता है.

वेईवो पर पोस्ट किए गए टीजर के अनुसार, 'रेडमी के20' बीजिंग में 28 मई को दोपहर दो बजे (भारतीय समय के अनुसार सुबह 11.30 बजे) लांच होगा.

ये भी पढ़ें:जोमैटो इलेक्शन लीग: प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी करने पर जोमैटो दे रहा कैशबैक

स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का 'सोनी आईएमएक्स586' प्राइमरी कैमरा सेंसर है. स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे और एक पोप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है.

लांच से पहले, कंपनी ने 'रेडमी के20' की कई विशेषताओं के बारे में बताया है.

रेडमी के महाप्रबंधक लू वेईबींग ने हाल ही में पुष्टि की थी कि 'रेडमी के20' स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता डिवाइस होगा.

इसीबीच अफवाह है कि शियाओमी इसके दो वेरिएंट लांच कर सकता है, जिनमें एक सामान्य 'रेडमी के20' तथा दूसरा 'प्रो' वेरिएंट का हो सकता है.

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार 'रेडमी के20' प्रो भारत में 'पोको एफ2' के नाम से आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details