दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में रेडमी ईयरबड्स एस लॉन्च - कारोबार न्यूज

रेडमी ईयरबड्स एस की बिक्री 27 मई शुरू हो जाएगी और यह अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे.

भारत में रेडमी ईयरबड्स एस लॉन्च
भारत में रेडमी ईयरबड्स एस लॉन्च

By

Published : May 26, 2020, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: श्याओमी के स्वामित्व वाली रेडमी ने मंगलवार को भारत में 1,799 रुपये कीमत में वायरलेस इयरफोन ईयरबड्स एस को लॉन्च कर दिया है. रेडमी ईयरबड्स एस की बिक्री 27 मई शुरू हो जाएगी और यह अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे.

कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही सभी खुदरा दुकानों पर भी उपलब्ध हो जाएंगे.

श्याओमी इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अनुज शर्मा ने कहा, कॉम्पैक्ट डिजाइन और आईपीएक्स4 रेटिंग जैसी सुविधाओं से रेडमी ईयरबड्स एस की बहुमुखी क्षमता और भी बढ़ जाती है, जिसका विभिन्न परिदृश्यों में उपयोग किया जा सकता है. हमें उम्मीद है कि रेडमी ईयरबड्स एस के साथ हमारे उपभोक्ताओं को ऑडियो का एक शानदार अनुभव मिलेगा.

ये भी पढ़ें:क्रिसिल ने कहा, आजादी के बाद भारत के सामने सबसे भीषण मंदी का संकट

डिवाइस में गेम खेलने के दौरान ऑडियो लैग को कम करने के लिए समर्पित गेमिंग मोड (लो-लेटेंसी मोड) की सुविधा है.

कंपनी के मुताबिक, ईयरबड्स एस चाजिर्ंग केस के साथ 12 घंटे तक चलने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें आसपास हो रहे शोर को कम करने का विकल्प (ईएनसी) जैसा शानदार फीचर भी दिया गया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details