दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रियलमी पहला 5जी हैंडसेट 2019 में लांच करेगी - 5जी

इससे एक महीने पहले स्मार्टफोन निर्माता ने कहा था कि भारत और चीन में नेटवर्क तैयार हो जाने के बाद वह 5जी हैंडसेट्स लांच करेगी.

रियलमी पहला 5जी हैंडसेट 2019 में लांच करेगी

By

Published : Jun 7, 2019, 7:51 PM IST

नई दिल्ली:रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी इस साल 5जी उत्पादों को सबसे पहले लांच करनेवाली हैंडसेट मेकर्स में से एक होगी.

सेठ ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर कहा, "स्काई ली के साथ बैठक से सीधे निकलकर आपको हमारा नवीनतम आरएंडडी अपडेट बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि रियल मी इस साल वैश्विक स्तर पर 5जी उत्पादों को लांच करने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक होगी और हम यथासंभव सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी को लाने के लिए दृढ़ हैं."

ये भी पढ़ें:अमेजन एलेक्सा जल्द करने लगेगी हिंदी में बात

इससे एक महीने पहले स्मार्टफोन निर्माता ने कहा था कि भारत और चीन में नेटवर्क तैयार हो जाने के बाद वह 5जी हैंडसेट्स लांच करेगी.

कंपनी का नवीनतम फोन रियलमी एक्स है, जिसमें स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 48 मेगापिक्सल कैमरा और 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ड्युअल कैमरा सेटअप है.

रियलमी एक्स भारतीय बाजार में साल की दूसरी छमाही में लांच किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details