नई दिल्ली:रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी इस साल 5जी उत्पादों को सबसे पहले लांच करनेवाली हैंडसेट मेकर्स में से एक होगी.
सेठ ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर कहा, "स्काई ली के साथ बैठक से सीधे निकलकर आपको हमारा नवीनतम आरएंडडी अपडेट बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि रियल मी इस साल वैश्विक स्तर पर 5जी उत्पादों को लांच करने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक होगी और हम यथासंभव सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी को लाने के लिए दृढ़ हैं."
ये भी पढ़ें:अमेजन एलेक्सा जल्द करने लगेगी हिंदी में बात