नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट मेकर रियलमी ने अपने एक्सेसरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मंगलवार को रियलमी एक्स2 स्र्माटफोन भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया. इसके अलावा कम्पनी ने एन्ड्रॉइड के लिए वायरलेस एयर बड्स 3,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया.
रियलमी एक्सटी का एक अपग्रेड, एक्सटी 2 में 2.2 गीगाहट्र्ज सीपीयू के साथ 8एनएम क्रियो ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी चिप दिया गया है. इसमें फोर्थ जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंजन और मैकेनिक विजन फंक्शन दिया गया है.
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठी ने एक बयान में कहा, "प्रत्येक मूल्य सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट में उद्यम करने में रियलमी ने बेस्ट पॉवर पैक्ड डिवाइस प्रदान किए, जिसके चलते हमारे लिए यह साल अविश्वसनीय रहा. अब हम रियलमी बड्स एयर के साथ पूरी तरह से वायरलेस होने जा रहे हैं."
रियलमी एक्स2 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जिसमें 30 डब्ल्यू वूसी फ्लैश चार्ज 4.0 दिया गया है। इस कारण यह मिड रैंज फास्ट चार्जिग स्मार्टफोन बन जाता है.