दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रियलमी ने 2019 में रखा 1.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य - मोबाइल फोन

ऑनलाइन केंद्रित डिवाइस निर्माता ने 2018 से बाजार में कदम रखा था और साल 2018 की चौथी तिमाही में 8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पांच स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 29, 2019, 4:33 PM IST

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने 2019 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में 7 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है और कंपनी ने साल के अंत तक 1.5 करोड़ हैंडसेट बेचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

ऑनलाइन केंद्रित डिवाइस निर्माता ने 2018 से बाजार में कदम रखा था और साल 2018 की चौथी तिमाही में 8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पांच स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल हो गई.

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने आईएएनएस को बताया, "हमने इस साल कम से कम 1.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य रका है और मुझे इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा भरोसा है."

हैंडसेट निर्माता साल के अंत तक महानगरों में 8 एक्सक्लूसिव स्टोर्स खोलेगी और इस प्रकार का पहला स्टोर जुलाई में खुल जाएगा.

हालांकि कंपनी का कहना है कि उसका ध्यान छोटे और मझोले शहरों पर भी है.

सेठ ने कहा, "हम नागपुर, नाशिक और पुणे पर भी ध्यान दे रहे हैं। हम उत्तर पूर्व में भी पॉप अप स्टोर खेलने की तैयारी कर रहे हैं."

कंपनी ने इस साल 50 पॉप पर और छह एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें : दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर 1.6 लाख खातों, 50 लाख पोस्ट को हटायाः हेलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details