नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने मंगलवार को क्वाड (चार) कैमरे वाले अपने दो नए स्मार्टफोन्स रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो भारत में लॉन्च किया. रियलमी 5 प्रो की कीमत 13,999 से शुरू होती है, जिसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. वहीं 6जीबी रैम और 64 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा, 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.
रियलमी 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी का स्टोरेज है. 4जीबी/64जीबी वाले मॉडल की कीमत 10,999 है, जबकि 4जीबी/128जीबी स्टोरेज वाला डिवाइस 11,999 रुपये में आता है.
रियलमी 5 प्रो 49एमपी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर फीचर के साथ 8 एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2एमपी माइक्रो लैंस और 2एमपी डेप्थ सेंसर के साथ है.
आगे की ओर डिवाइस में एचडीआर और एआई ब्यूटीफिकेशन के साथ 16 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:नोकिया 105 फोर्थ जेन फीचर फोन भारतीय बाजार में लांच