दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आईओसी बीएस-6 ईंधन आपूर्ति के लिये तैयार, कीमतों में होगी मामूली वृद्धि: आईओसी - IOC

आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश की सबसे बड़ी तेल आपूर्तिकर्ता कंपनी ने कम सल्फर वाले डीजल और पेट्रोल के उत्पादन को लेकर अपनी रिफाइनरी को उन्नत बनाने को लेकर 17,000 करोड़ रुपये खर्च किया है.

आईओसी बीएस-6 ईंधन आपूर्ति के लिये तैयार, कीमतों में होगी मामूली वृद्धि: आईओसी
आईओसी बीएस-6 ईंधन आपूर्ति के लिये तैयार, कीमतों में होगी मामूली वृद्धि: आईओसी

By

Published : Feb 28, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:06 PM IST

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को कहा कि वह कम कार्बन उत्सर्जन वाले बीएस-6 मानकों के अनुकूल ईंधन की आपूर्ति एक अप्रैल से करने को तैयार है. इससे ईंधन के खुदरा दाम में मामूली वृद्धि होगी.

आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश की सबसे बड़ी तेल आपूर्तिकर्ता कंपनी ने कम सल्फर वाले डीजल और पेट्रोल के उत्पादन को लेकर अपनी रिफाइनरी को उन्नत बनाने को लेकर 17,000 करोड़ रुपये खर्च किया है.

ये भी पढ़ें-मंत्रालय ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने पर बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिया: वित्त मंत्री

कीमत वृद्धि के बारे में सिंह ने कहा, "ईंधन के खुदरा दाम में एक अप्रैल से वृद्धि जरूर होगी लेकिन यह मामूली होगी. एक अप्रैल से नये ईंधन की बिक्री शुरू होगी जिसमें सल्फर की मात्रा केवल 10 पीपीएम (पार्ट पर मिलियिन) होगी, जो अभी 50 पीपीएम है."

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कीमत में कितनी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा, "लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम ग्राहकों पर बोझ नहीं डालेंगे."

सिंह ने कहा, "सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने अपनी रिफाइनरी को उन्नत बनाने के लिये 35,000 करोड़ रुपये निवेश किया है. इसमें से 17,000 करोड़ रुपये अकेले आईओसी ने निवेश किया है."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details