दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आरबीआई ने बैंकों में पूंजी डाले जाने के लिए जीरो कूपन बॉन्ड पर जताई चिंता - rbi raises concerns over zero interest bond

आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने के लिए शून्य ब्याज वाले बॉन्ड को लेकर चिंता जताई है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि चूंकि इस प्रकार के बॉन्ड पर कोई ब्याज देय नहीं होता और इसे अंकित मूल्य पर अच्छा-खासी छूट के साथ जारी किया जाता है, इसलिए इनके शुद्ध वर्तमान मूल्य का पता लगाना मुश्किल है.

zero interest bond
जीरो कूपन बॉन्ड

By

Published : Jan 10, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने के लिए शून्य ब्याज वाले बॉन्ड (जीरो कूपन बॉन्ड) को लेकर चिंता जताई है. इसका समाधान निकालने के लिए केंद्रीय बैंक और वित्त मंत्रालय के बीच बातचीत जारी है.

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में पूंजी डालने के लिए 2017-18 में बॉन्ड का सहारा लिया. इस पर बैंकों को ब्याज देने की व्यवस्था थी. बैंकों को ब्याज अगले वित्त वर्ष से देय है.

ब्याज बोझ को कम करने और राजकोषीय दबाव कम करने के लिए सरकार ने बैंकों की पूंजी जरूरतों को पूरा करने को लेकर शून्य ब्याज वाला बॉन्ड जारी करने का निर्णय किया.

इस व्यवस्था के जरिए पिछले साल 5,500 करोड़ रुपये की पहली पूंजी पंजाब एंड सिंध बैंक में डाली गई. इसके लिए छह अलग-अलग परिपक्वता अवधि के शून्य ब्याज वाले बॉन्ड जारी किए गए. दस से पंद्रह साल की अवधि वाली इन विशेष प्रतिभूतियों पर कोई ब्याज देय नहीं है और इसका मूल्य अंकित मूल्य के समतुल्य होगा.

हालांकि, आरबीआई ने अंकित मूल्य पर बॉन्ड जारी कर प्रभावी तरीके से पूंजी डाले जाने के आकलन के संदर्भ में कुछ मुद्दे उठाए हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि चूंकि इस प्रकार के बॉन्ड पर कोई ब्याज देय नहीं होता और इसे अंकित मूल्य पर अच्छा-खासी छूट के साथ जारी किया जाता है, इसलिए इनके शुद्ध वर्तमान मूल्य का पता लगाना मुश्किल है.

सूत्रों के अनुसार, छूट आकलन अलग-अलग हो सकता है. इससे लेखा समायोजन की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में इस मसले के समाधान के लिए वित्त मंत्रालय और आरबीआई बातचीत कर रहे हैं.

चूंकि इस विशेष बॉन्ड पर ब्याज देय नहीं है और अंकित मूल्य पर बैंकों को जारी किए जाते हैं, ऐसे में यह एक ऐसा निवेश होगा जिस पर कोई रिटर्न नहीं आएगा बल्कि हर गुजरते साल के साथ इसका मूल्य कम होगा.

पढ़ें-रिजर्व बैंक ने बैंकों को मुनाफा अपने पास रखने, लाभांश नहीं देने को कहा

संसद ने सितंबर 2020 में पीएसबी में पूंजी डाले जाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी. इसमें से 5,500 करोड़ रुपये पंजाब एंड सिंध बैंक को जारी किए गए. वित्त मंत्रालय इस तिमाही में शेष 14,500 करोड़ रुपये जारी किए जाने के बारे में निर्णय करेगा.

इस पहल से सरकार का वित्तीय बोझ कम होगा क्योंकि सरकार पहले ही पिछले दो वित्त वर्षों में बॉन्ड के जरिए पूंजी डाले जाने की व्यवस्था के तहत ब्याज भुगताान मद में 22,086.54 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details