दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारतीय गुणवत्ता परिषद ने ओएनडीसी परियोजना के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की - डिजिटल या ई-कॉमर्स

भारतीय गुणवत्ता परिषद ने प्रस्तावित परियोजना डिजिटल कॉमर्स के लिए मुक्त नेटवर्क (ओएनडीसी) को साकार करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है, जिसमें कई छोटे तथा मझोले उद्यमों को शामिल किया गया है.

भारतीय गुणवत्ता परिषद
भारतीय गुणवत्ता परिषद

By

Published : Oct 26, 2021, 7:09 PM IST

नयी दिल्ली: भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने प्रस्तावित परियोजना- डिजिटल कॉमर्स के लिए मुक्त नेटवर्क (ओएनडीसी) को साकार करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है, जिसमें कई छोटे तथा मझोले उद्यमों को शामिल किया गया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने इस परियोजना की शुरुआत की है, जिसका मकसद डिजिटल या ई-कॉमर्स को एक मंच पर आधारित मॉडल से एक खुले नेटवर्क में विकसित करना है.

जैसे कि यूपीआई डिजिटल भुगतान के लिए डोमेन है, वैसे ही ओएनडीसी को भारत में ई-कॉमर्स के लिए तैयार किया जाएगा है. ओएनडीसी खरीदारों और विक्रेताओं को डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से लेनदेन करने में सक्षम बनाएगा, चाहे वे किसी भी मंच या ऐप का उपयोग करें.

ये भी पढ़े- त्रिपुरा में स्थापित किया जाएगा विज्ञान फोरेंसिक विश्वविद्यालय


सरकार ने ओएनडीसी को अपनाने में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदमों पर इन्फोसिस के नंदन नीलेकणि और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर एस शर्मा सहित नौ सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया है।
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details