डीजल वाहन प्रदूषण को लेकर पोर्श पर 53.5 करोड़ यूरो का जुर्माना - जर्मनी की स्पोर्ट्स कार
स्टटगार्ट कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जांचकर्ताओं ने कहा कि स्टटगार्ट अभियोजक कार्यालय ने गुणवत्ता नियंत्रण मानकों में लापरवाही बरतने के लिए पोर्श एजी पर 53.5 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है.
फ्रैंकफर्ट: जर्मनी की स्पोर्ट्स कार निर्माता और फोक्सवैगन की अनुषंगी कंपनी पोर्श पर 53.5 करोड़ यूरो (59.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. पोर्शे पर यह कार्रवाई उसके डीजल वाहनों के अनुमति प्राप्त स्तर से ज्यादा हानिकारक प्रदूषक उत्सर्जित करने के लिए की गई है.
स्टटगार्ट कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जांचकर्ताओं ने कहा कि स्टटगार्ट अभियोजक कार्यालय ने गुणवत्ता नियंत्रण मानकों में लापरवाही बरतने के लिए पोर्श एजी पर 53.5 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ें-रेंज रोवर वेलर के देश में तैयार संस्करण की बिक्री शुरू
कार्यालय ने पोर्श को फैसले को कानूनी चुनौती देने से रोक दिया है. पोर्शे के खिलाफ जुर्माना फोक्सवैगन पर लगाए गए जुर्मानों की श्रेणी में ताजा मामला है. इससे पहले डीजलगेट घोटाले को लेकर फोक्सवैगन पर जुर्माना लगाया था.
फोक्सवैगन समूह ने 2015 में दुनिया भर में 1.1 करोड़ वाहनों में छेड़छाड़ की बात मानी थी. उसके वाहन से निकलने वाला धुंआ अथवा गैस सड़क पर चलते समय वास्तव में जितना प्रदूषण वाला होता था, प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान वह कम प्रदूषणकारी साबित होता था.