दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएनबी के 2018-19 के फंसे कर्ज में 2,617 करोड़ रुपये का अंतर: आरबीआई रिपोर्ट - पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि केंद्रीय बैंक की ओर से किए आकलन के अनुसार 2018-19 में पीएनबी का सकल एनपीए 81,089.70 करोड़ रुपये था. यह बैंक द्वारा दिखाए गए 78,472.70 करोड़ रुपये के सकल एनपीए से 2,617 करोड़ रुपये अधिक है.

business news, pnb, pnb bank, rbi report, npa, PNB under-reported bad loans , कारोबार न्यूज, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीआई रिपोर्ट
पीएनबी के 2018-19 के फंसे कर्ज में 2,617 करोड़ रुपये का अंतर: आरबीआई रिपोर्ट

By

Published : Dec 15, 2019, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक की जांच में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बीते वित्त वर्ष के फंसे कर्ज (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) 2,617 करोड़ रुपये ज्यादा पायी गयी है. आरबीआई की जोखिम आकलन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि केंद्रीय बैंक की ओर से किए आकलन के अनुसार 2018-19 में पीएनबी का सकल एनपीए 81,089.70 करोड़ रुपये था. यह बैंक द्वारा दिखाए गए 78,472.70 करोड़ रुपये के सकल एनपीए से 2,617 करोड़ रुपये अधिक है.

यही नहीं, आरबीआई ने शुद्ध एनपीए में भी 2,617 करोड़ रुपये का अंतर पाया है. वहीं, फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में 2,091 करोड़ रुपये का अंतर निकला है.

बैंक ने कहा कि आरबीआई के आकलन के आधार पर उसे 2018-19 में 11,335.90 का शुद्ध घाटा हुआ होता जबकि बैंक ने 9,975.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दिखाया था.

ये भी पढ़ें:'विंटेज' वाहनों के लिए नियमन जल्द, नंबर प्लेट पर लिखा होगा 'वीए'

पीएनबी ने कहा उसने पिछले वित्त वर्ष में 78,472.70 करोड़ रुपये का सकल एनपीए दिखाया जबकि आरबीआई के आकलन के मुताबिक यह आंकड़ा 81,089.70 करोड़ रुपये था.

इसी प्रकार, पीएनबी ने बीते वित्त वर्ष में शुद्ध एनपीए 30,037.66 करोड़ रुपये बताया. आरबीआई के मूल्यांकन के हिसाब से शुद्ध एनपीए 32,654.66 करोड़ रुपये था.

बैंक ने 2018-19 में फंसे कर्ज के लिए 48151.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था लेकिन इसके लिए 50,242.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किये जाने की जरुरत थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details