नई दिल्ली :उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने उम्मीद जताई कि वाहन क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को भारत में विनिर्माण के लिए आकर्षित करने में मदद मिलेगी.
पांडेय ने कहा कि यह योजना वाहन उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाहन कलपुर्जा और ड्रोन उद्योग के लिए ₹6,058 करोड़ की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी है.
सवाल पूछे जाने पर कि क्या यह योजना भारत में विनिर्माण आधार स्थापित करने के लिए अमेरिकी फर्म को आकर्षित करने में मदद करेगी, पांडेय ने कहा, टेस्ला निश्चित रूप से इस योजना के प्रति आकर्षित होगी ओर मुझे उम्मीद है.आधिकारिक बयान में कहा गया कि वाहन और वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत पांच वर्षों में ₹2,500 करोड़ से अधिक का नया निवेश होगा और ₹2.3 लाख करोड़ से अधिक का बढ़ा हुआ उत्पादन हासिल होगा. साथ ही इससे 7.5 लाख से अधिक नौकरियों के नए अवसर तैयार होगे.