नई दिल्ली: पेप्सिको फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि लोगों की साफ पानी तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वह 30 लाख डॉलर का निवेश करेगा.
वाटरएड के साथ मिलकर वह पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के उच्च जल संकट वाले इलाकों में महिलाओं की मदद करेगा और कृषि समुदाय तक भी पानी पहुंचाएगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य दो लाख किसानों को पाइप से पीने का पानी पहुंचाना और जल संसाधनों को बढ़ाना है. इसी के साथ वह इन क्षेत्रों में सामुदायिक प्रबंधन आधारित जल वितरण प्रणाली को भी स्थापित करेगी.
ये भी पढ़ें-चीन को हराने के लिए भारत को शीर्ष 5 मोबाइल ब्रांडों को आगे बढ़ाने की जरूरत: रिपोर्ट