दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेटीएम ने दुकानदारों के लिए आल इन वन क्यूआर पेश किया - Paytm launches all-in-one QR for merchants

पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बुधवार को इसे पेश किए जाने के मौके पर कहा कि इस क्यूआर के जरिये दुकानदार पेटीएम वॉलेट, रुपे कार्ड और सभी यूपीआई आधारित भुगतान एप्स के जरिये शीधे अपने बैंक खातों में असीमित भुगतान स्वीकार कर सकेंगे.

पेटीएम ने दुकानदारों के लिए आल इन वन क्यूआर पेश किया
पेटीएम ने दुकानदारों के लिए आल इन वन क्यूआर पेश किया

By

Published : Jan 8, 2020, 6:57 PM IST

मुंबई: डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने देशभर के दुकानदारों के लिए आल-इन-वन क्यूआर पेश करने की घोषणा की है.

पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बुधवार को इसे पेश किए जाने के मौके पर कहा कि इस क्यूआर के जरिये दुकानदार पेटीएम वॉलेट, रुपे कार्ड और सभी यूपीआई आधारित भुगतान एप्स के जरिये शीधे अपने बैंक खातों में असीमित भुगतान स्वीकार कर सकेंगे. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

पेटीएम आल इन वन क्यूआर
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी नीलांचल इस्पात में 6 सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों की बिक्री की अनुमति

कंपनी ने कहा कि अपने पेटीएम फॉर बिजनेस एप के जरिये सभी भुगतान को एक साथ जोड़ा जा सकेगा. दुकानदारों को गिए जाने वाले मोबाइल भुगतान में वन97 कम्युनिकेशंस की मोबाइल वॉलेट कंपनी की हिस्सेदारी 54 प्रतिशत की है.

कंपनी ने एक नयी सेवा पेटीएम बिजनेस खाता भी शुरू की हैं इसके जरिये पेटीएम के दुकानदार भागीदार अपने ग्राहकों के सभी लेनदेन का डिजिटल खाता तैयार कर सकेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details