नई दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 के असर को कम करने के लिए कई उपाय कर रहा है, और आतिथ्य सत्कार में सेवाओं के नए मानक स्थापित करने के लिए नवाचार पर जोर दे रहा है.
ओयो ने एक बयान में कहा कि इन कदमों में ग्राहक, परिसंपत्ति साझेदार और कर्मचारी केंद्रित पहल शामिल हैं. इसमें कहा गया कि पहले चरण में ओयो की योजना ऐसे सेनेटाइज आवास उपलब्ध कराने की है, जहां ग्राहकों को कम से कम स्पर्श करना होगा और बुकिंग प्लेटफार्म पर 'सेनेटाइज आवास' का टैग लगा होगा.
ओयो ने कहा कि कंपनी की योजना अगले 10 दिनों में 1,000 होटलों में इन उपायों को लागू करने की है और लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद देश के सभी 18,000 होटलों में इन्हें लागू किया जाएगा.