दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका में अगले कुछ साल में 30 करोड़ डॉलर निवेश करेगी ओयो - ओयो

ओयो होटल्स एंड होम्स ने एक बयान में कहा कि वह अभी डलास, ह्यूस्टन, अगुस्ता, अटलांटा और मयामी समेत अमेरिका के 35 शहरों में 50 से अधिक होटलों का परिचालन कर रही है.

अमेरिका में अगले कुछ साल में 30 करोड़ डॉलर निवेश करेगी ओयो

By

Published : Jun 20, 2019, 4:15 PM IST

नई दिल्ली: हॉस्पिटलिटी कंपनी ओयो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी योजना अगले कुछ साल में अमेरिका में 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 2,085 करोड़ रुपये निवेश करने की है.

ओयो होटल्स एंड होम्स ने एक बयान में कहा कि वह अभी डलास, ह्यूस्टन, अगुस्ता, अटलांटा और मयामी समेत अमेरिका के 35 शहरों में 50 से अधिक होटलों का परिचालन कर रही है. उसने कहा कि वह जल्दी ही न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और सान फ्रांसिस्को जैसे शहरों में परिचालन का विस्तार करने वाली है.

ये भी पढ़ें-200 सेवाओं के साथ पेटीएम देश का एकमात्र सुपर एप

कंपनी ने कहा कि वह औसतन प्रति दिन एक होटल जोड़ने की योजना बना रही है. यह दो ब्रांडों ओयो होटल्स और ओयो टाउनहाउस के जरिये होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details