नई दिल्ली: भारतीय कंपनी ओयो रूम्स ने शुक्रवार को कहा कि जापान में मकान किराये पर देने के बाजार में कदम रखने के लिए उसने याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है.
ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि संयुक्त उद्यम ओयो टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटालिटी कंपनी, जापान के जरिए वह जापान में घर किराये पर देने के उत्पाद पेश करेगी.बयान में कहा गया है जापानी उद्यमी हीरो कातसुस को संयुक्त उद्यम का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.
ओयो जापान में किराये पर मकान देने के बाजार में कदम रखेगा - बिजनेस न्यूज
ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि संयुक्त उद्यम ओयो टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटालिटी कंपनी जापान में घर किराये पर देने के उत्पाद पेश करेगी.
ओयो रूम्स
ये भी पढ़ें-जोमैटो ने साफ-सफाई मानकों पर खरे नहीं उतरे 5,000 रेस्तरां को सूची से हटाया
ओयो भारत और चीन जैसे कई बाजारों में मिड-सेगमेंट आतिथ्य स्थान के लिए पहले से ही सबसे पसंदीदा ब्रांड है. जहां गुणों की पहचान करने, बदलने और प्रबंधन में इसकी परिचालन विशेषज्ञता ने कंपनी को महत्वपूर्ण गति प्राप्त करने में मदद की है.