दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओयो ने जुड़े कारोबारियों की मदद के लिये ओपेन कार्यक्रम शुरू किया - ओयो ओपेन

ओयो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने यहां संवददाताओं से कहा कि ओपन मुख्यत: चार सिद्धांतों भागीदारों के लिये वादे, वृद्धि को समर्थन, संवाद और संपत्ति भागीदारों की पहचान पर आधारित है.

ओयो ओपेन।

By

Published : Apr 18, 2019, 9:24 PM IST

नई दिल्ली : हॉस्पिटलिटी कंपनी ओयो ने देशभर में भागीदार संपत्ति मालिकों की कारोबार बढ़ाने में मदद के लिये गुरुवार को साल भर चलने वाली मुहिम 'ओयो पार्टनर इंगेजमेंट नेटवर्क (ओपन)' की शुरुआत की है. इसके तहत देशभर में उससे जुड़े 8,700 से अधिक होटल और दूसरी संपत्तियों के मालिकों को कारोबारी लक्ष्य पाने में मदद की जायेगी.

ओयो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने यहां संवददाताओं से कहा कि ओपन मुख्यत: चार सिद्धांतों भागीदारों के लिये वादे, वृद्धि को समर्थन, संवाद और संपत्ति भागीदारों की पहचान पर आधारित है.

उन्होंने कहा कि ओयो आज दक्षिणी एशिया में ब्राण्डेड होटलों की सबसे बड़ी चेन है. हमें गर्व है कि हमारे साथ संपत्ति मालिक साझेदारों का सबसे बड़ा नेटवर्क जुड़ा हुआ है जिसने अब तक की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

भारत और दक्षिणी एशिया के लगभग 260 शहरों में फैले 8700 से अधिक प्रॉपर्टी मालिक साझेदार हमें ऐसे सुझाव और परामर्श देते हैं जो हमें दिन-प्रतिदिन बेहतर बनने में मदद करते हैं. ओपन से हम विचारों के विनिमय, सहयोग प्रदान करने, भरोसे के संबंध बनाने की नींव रख रहे हैं जो आने वाले दशकों में बेहद मजबूत हो जाएंगे.

कंपनी ने इसके लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया एक अपग्रेडेड को-ओयो ऐप भी पेश किया है.
ये भी पढ़ें : 60 फीसदी भारतीय कंपनियां इंटरनेट सुरक्षा को लेकर चिंतित

ABOUT THE AUTHOR

...view details