दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चीन में ओयो के कमरों की संख्या पांच लाख के पार, दो सालों में दस करोड़ निवेश का लक्ष्य

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि चीन में परिचालन शुरू करने के डेढ़ साल के भीतर ही ओयो होटल्स एंड होम्स ने 337 शहरों तक अपनी सेवा का विस्तार कर लिया है और उसके कमरों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गयी है.

चीन में ओयो के कमरों की संख्या पांच लाख के पार, दो सालों में दस करोड़ निवेश का लक्ष्य

By

Published : Jun 25, 2019, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: आतिथ्य सेवा से जुड़ी कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स ने मंगलवार को कहा कि चीन में उसके कमरों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गयी है. कंपनी ने अपने मौजूदा विस्तार कार्यक्रम के तहत अगले दो साल में देश में 10 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना बनायी है.

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि चीन में परिचालन शुरू करने के डेढ़ साल के भीतर ही ओयो होटल्स एंड होम्स ने 337 शहरों तक अपनी सेवा का विस्तार कर लिया है और उसके कमरों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर गयी है.

ये भी पढ़ें-जेट एयरवेज को कर्ज देने वालों को चार जुलाई तक दावे जमा करने का निर्देश

ओयो चाइना के सीओओ सैम शिह ने कहा कि कंपनी अगले दो वर्ष में गुणवत्ता एवं प्रणाली में सुधार और ग्राहक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इसके अलावा ओयो ने दावा किया कि वह चीन में सबसे बड़ी होटल ब्रांड बन गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details