स्नैपडील को 85 प्रतिशत त्यौहारी बिक्री छोटे शहरों से आने की उम्मीद
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल की सेल स्नैपडील के दूसरे संस्करण के अनुरूप है. इसे दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों के ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. छोटे शहरों और मध्यम वर्गीय ग्राहकों की मांग जिस तरह बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए हमें बाजार में वृद्धि की अच्छी उम्मीद है.
नई दिल्ली: ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील को अपनी आने वाली त्यौहारी सेल में 85 प्रतिशत बिक्री मांग छोटे शहरों से आने की उम्मीद है. कंपनी की पहली त्यौहारी सेल 29 सितंबर से शुरू होकर छह अक्टूबर तक चलेगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद उसकी दो और सेल आएंगी जो अक्टूबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में होगी.
ये भी पढ़ें-वाहन उद्योग को मांग बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर करने होंगे प्रयास: सियाम
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल की सेल स्नैपडील के दूसरे संस्करण के अनुरूप है. इसे दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों के ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. छोटे शहरों और मध्यम वर्गीय ग्राहकों की मांग जिस तरह बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए हमें बाजार में वृद्धि की अच्छी उम्मीद है.
स्नैपडील की प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भी अपनी त्यौहारी सेल 29 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच होने की घोषणा की है.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज