नई दिल्ली:घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अप्रैल महीने में 4.5 प्रतिशत घट गई. 55 महीने बाद यह पहला मौका है जबकि घरेलू मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या घटी है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को इस बारे में आंकड़े जारी किए.
आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.09 करोड़ रही जो पिछले साल इसी माह की 1.15 करोड़ यात्रियों की संख्या से करीब 4.5 प्रतिशत कम है.
ये भी पढ़ें:स्पाइसजेट शुरू करेगी 20 नयी घरेलू उड़ानें