दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया 19,990 की कीमत वाला एफ 15 - ओप्पो इंडिया

मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर वाले ओप्पो एफ 15 में कंपनी का खुद का वूसी फ्लैश चार्जिग 3.0 फास्ट-चार्जिग दिया गया है. यह डिवाइस यूनिकॉन व्हाइट और लाइटनिंग ब्लैक कलर में 24 जनवरी से अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा इसे सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.

business news, oppo, oppo india, oppo smartphone, कारोबार न्यूज, ओप्पो, ओप्पो इंडिया, ओप्पो स्मार्टफोन
ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया 19,990 की कीमत वाला एफ 15

By

Published : Jan 16, 2020, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: चाइना की हैंडसेट मेकर कंपनी ओप्पो ने अपनी एफ सीरीज को रिफ्रेश करते हुए भारत में गुरुवार को 19,990 रुपये की कीमत वाला अपना एफ 15 स्मार्टफोन लॉन्च किया. डिवाइस में 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज (रोम) है.

मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर वाले ओप्पो एफ 15 में कंपनी का खुद का वूसी फ्लैश चार्जिग 3.0 फास्ट-चार्जिग दिया गया है. यह डिवाइस यूनिकॉन व्हाइट और लाइटनिंग ब्लैक कलर में 24 जनवरी से अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा इसे सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.

ओप्पो इंडिया के प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट सुमित वालिया ने एक बयान में कहा, "ओप्पो एफ 15 एफ सीरीज में नवीनतम एडिशन है. इसमें फन, क्रिएटिविटी, स्पीड के साथ-साथ अनपैरलल स्टाइलिश डिजाइन भी प्रदान किया गया है."

ये भी पढ़ें:किराये पर कार्यालय लेने की गतिविधियां में वृद्धि 2020 में नरम रहने के आसार: सेविल्स

डिवाइस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. इसमें 48 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगिल मार्को क्वाडकॉम दिया गया है. साथ ही ओप्पो एफ 15 में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा एफ/2.0 अपरचर के साथ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details