नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने भारत में अपने किफायती ए-सीरीज में नए स्मार्टफोन्स ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 लांच किए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 12,490 रुपये से शुरू होती है.
ओप्पो ए9 2020 में तीन कार्ड का स्लॉट है, जो 256 जीबी मेमोरी को सपोर्ट करता है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4जीबी रैम प्लस 128 जीबी रोम और 8 जीबी रैम प्लस 128 रोम शामिल है. इसके 8 जीबी रैम प्लस 128 रोम वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है, जो मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल रंगों में उपलब्ध होगी.
ओप्पो ए5 2020 डैजलिंग व्हाईट और मिरर बैंक रंगों में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट के लिए 13,990 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें:सैमसंग ने गैलेक्सी ए50एस, ए30एस लांच किया, जानिए फीचर्स
ओप्पो ए9 2020 की बिक्री अमेजन डॉट इन पर 16 सितंबर से और ऑफलाइन स्टोर्स पर 19 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ओप्पो ए5 अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स दोनों ही जगह 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष (उत्पाद और विपणन) सुमित वालिया ने एक बयान में कहा, "ए-सीरीज की विरासत को जारी रखते हुए ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 को आज के युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है."
उन्होंने कहा, "ओप्पो ए सीरीज से किसी भी वक्त और कहीं भी गुणवत्तापूर्ण वीडियो और तस्वीरें खींचना सुनिश्चित करता है."
इसमें 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप फुल स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 फीसदी है, साथ ही इस पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3प्लस की सुरक्षा दी गई है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5,000 एमएएच की बैटरी क्षमता है.