नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने छह हवाईअड्डों पर सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को ईंधन की आपूर्ति शनिवार शाम बहाल कर दी. ईंधन आपूर्ति 22 अगस्त को बंद कर दी गई थी. लेकिन अब भुगतदान देनदारियों पर बनी सहमति के बाद ईंधन आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई है.
ओएमसी ने एयर इंडिया को जेट ईंधन आपूर्ति बहाल की - एयर इंडिया जेट फ्यूल आपूर्ति
इंडियन ऑयल के नेतृत्व में ओएमसी ने बकाये का भुगतान न किए जाने के कारण छह हवाईअड्डों -रांची, मोहाली, पटना, विजग, पुणे और कोचीन- पर जेट ईंधन आपूर्ति बंद कर दी थी.
ओएमसी ने एयर इंडिया को जेट ईंधन आपूर्ति बहाल की
इंडियन ऑयल के नेतृत्व में ओएमसी ने बकाये का भुगतान न किए जाने के कारण छह हवाईअड्डों -रांची, मोहाली, पटना, विजग, पुणे और कोचीन- पर जेट ईंधन आपूर्ति बंद कर दी थी.
एक ओएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति सभी छह हवाईअड्डों पर शनिवार शाम से फिर से शुरू कर दी गई. बकाये के भुगतान को लेकर एक समझौता हो गया है."
ये भी पढ़ें:भारत में बैंकों का विलय और अतीत से सबक लेने की जरुरत
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:03 PM IST