मेनलो पार्क: फेसबुक अब कमाई करानेवाले एड ब्रेक्स का मराठी, पंजाबी, कन्नड़ और तेलुगू में विस्तार कर रहा है. अभी तक यह केवल चुनिंदा भाषाओं में ही उपलब्ध था.
फेसबुक के निदेशक और प्रोडक्ट प्रमुख प्राजेस राजवन ने यहां इंटरनेशनल प्रेस डे मिलन समारोह में कहा कि एड ब्रेक्स का इस्तेमाल करने वाले पेजों की संख्या बढ़कर तीन गुना हो चुका है और जो पहले 1,000 डॉलर या इससे अधिक प्रतिमाह की कमाई कर रहे थे, उनकी आय आठ गुना बढ़ी है, जबकि 10,000 डॉलर से अधिक की कमाई करनेवाली पेजों की कमाई तीन गुना बढ़ी है.
ये भी पढ़ें:फेसबुक ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप मीशो में किया निवेश