दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती का सही समय नहीं: मारुति

घरेलू यात्री वाहन बाजार में करीब 54 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली मारुति ने कहा कि यदि कर की दर में किसी तरह की कटौती प्रस्तावित भी है, तो उसे सही समय पर किया जाना चाहिए.

वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती का सही समय नहीं: मारुति
वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती का सही समय नहीं: मारुति

By

Published : May 13, 2020, 10:09 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि वाहनों पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की दर कम करने का यह सही समय नहीं है. इससे कुछ लाभ नहीं होगा क्योंकि वाहन उद्योग का उत्पादन इस समय सबसे निचले स्तर पर है.

घरेलू यात्री वाहन बाजार में करीब 54 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली मारुति ने कहा कि यदि कर की दर में किसी तरह की कटौती प्रस्तावित भी है, तो उसे सही समय पर किया जाना चाहिए.

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने यहां एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "अभी हम जिस स्थिति में है, वैसे में अगले एक-दो महीने तक सभी वाहन कंपनियों का उत्पादन बहुत निचले स्तर पर रहेगा. ऐसे में जीएसटी कर की दर में कटौती का कोई औचित्य नहीं."

उनसे इस संबंध में प्रश्न किया गया था कि कोरोना वायरस महामारी संकट से प्रभावित वाहन उद्योग के लिए जीएसटी कर की दर में कटौती का क्या यह सही समय है.

ये भी पढ़ें:एमएसएमई के लिए बड़े फैसले, लेकिन कार्यान्वयन महत्वपूर्ण होगा

भार्गव ने कहा कि जीएसटी कर की दर में कटौती तभी उचित होगी जब वाहनों की आपूर्ति मांग की तुलना में अधिक होगी और उत्पादन को वास्तव में उच्च स्तर तक बढ़ाया जा सकेगा.

उन्होंने कहा, "तभी इसका (जीएसटी कटौती) कोई लाभ होगा। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.इसे निश्चित तौर पर तत्काल करने की कोई जरूरत नहीं है."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details