दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नोकिया और टेक महिंद्रा के बीच उद्यमों को 5जी आधारित समाधान देने की साझेदारी - 5जी आधारित समाधान देने की साझेदारी

टेक महिंद्रा के 5जी एवं नेटवर्क सेवा कारोबार प्रमुख मनीष मंगल ने एक बयान में कहा कि अगले स्तर के स्वचालन और डिजिटल रूपांतरण के लिए उद्योगों द्वारा 5जी को अपनाना महत्वपूर्ण हो गया है. इससे उत्पादन क्षमता बहुत बढ़ेगी और परिचालन में आने वाली जटिलताएं एवं लागत भी कम होगी.

नोकिया और टेक
नोकिया और टेक

By

Published : Jan 12, 2022, 2:39 PM IST

नई दिल्ली :फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने कारोबारी संगठनों को 5जी प्रौद्योगिकी पर आधारित समाधान उपलब्ध करवाने के लिए साझेदारी की है. दोनों कंपनियों की ओर से जारी साझा बयान के मुताबिक, इस साझेदारी के तहत टेक महिंद्रा उद्योगों में ग्राहकों के लिए नोकिया के निजी वायरलैस डीएसी (डिजिटल ऑटोमेशन क्लाउड) समाधान का लाभ उठाएगी और क्लाउड कंप्यूटिंग प्रणाली पर 5जी निजी वायरलैस नेटवर्क प्रबंधन के स्वचालन में मदद देगी.

टेक महिंद्रा के 5जी एवं नेटवर्क सेवा कारोबार प्रमुख मनीष मंगल ने एक बयान में कहा कि अगले स्तर के स्वचालन और डिजिटल रूपांतरण के लिए उद्योगों द्वारा 5जी को अपनाना महत्वपूर्ण हो गया है. इससे उत्पादन क्षमता बहुत बढ़ेगी और परिचालन में आने वाली जटिलताएं एवं लागत भी कम होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details