दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

'नोकिया 110' फीचर फोन भारत में लॉन्च

यह फोन नोकिया के आधिकारिक स्टोर से लेकर देशभर के शीर्ष मोबाइल रिटेल आउटलेट पर 18 अक्टूबर से मिलने लगेगा. यह फोन समुद्री नीले, काले और गुलाबी रंग में उपलब्ध होगा.

'नोकिया 110' फीचर फोन भारत में लॉन्च

By

Published : Oct 17, 2019, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को भारत में 1,599 रुपये में एक नया फीचर फोन 'नोकिया 110' लॉन्च किया. एचएमडी नोकिया की मूल कंपनी है, जो इसके मोबाइल फोन बनाती और बेचती है.

यह फोन नोकिया के आधिकारिक स्टोर से लेकर देशभर के शीर्ष मोबाइल रिटेल आउटलेट पर 18 अक्टूबर से मिलने लगेगा. यह फोन समुद्री नीले, काले और गुलाबी रंग में उपलब्ध होगा.

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने एक बयान में कहा, "हमारे प्रशंसकों के लिए नोकिया 110 एक मजेदार हैंडसेट है. नोकिया फीचर फोन एक आधुनिक व टिकाऊ डिजाइन के साथ संगीत, गेम और रोजमर्रा की आवश्यक चीजों के साथ आया है."

ये भी पढ़ें-पीएमसी बैंक घोटाला: पूर्व निदेशक को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत

स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से फोन 1.77 इंच डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ है और नोकिया सीरीज 30 प्लस सॉफ्टवेयर पर चलता है.

इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट फीचर हैं. नोकिया 110 में प्री-लोडेड गेम में स्नेक, निंजा अप, एयर स्ट्राइक, फुटबॉल कप और डूडल जंप शामिल हैं.

नोकिया 110 में 800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details