नई दिल्ली:नोकिया ब्रांड का फोन बनानेवाली और बेचनेवाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार का भारतीय बाजार में अपने फीचर फोन 'नोकिया 105' की चौथी पीढ़ी को लांच किया, जिसकी कीमत 1,199 रुपये रखी गई है. यह डिवाइस ब्लू, पिंक और ब्लैक रंगों में नोकिया डॉट कॉम स्लैस फोन्स और चुनिंदा खुदरा स्टोरों पर देश भर में उपलब्ध होगा.
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो सरविकास ने बताया, "दुनिया भर में लाखों नोकिया 105 फोन की बिक्री हुई है, जो इसकी लोकप्रियता और कालातीत गुणवत्ता का सबूत है. यह एक प्रसिद्ध फोन है. यह इसकी चौथी पीढ़ी का फोन है."
उन्होंने कहा, "हम वैश्विक स्तर पर अपने सबसे लोकप्रिय फोन को सर्वाधिक पसंदीदा फीचर और बढ़िया फंकशनेलिटी के साथ लेकर आए हैं. हमारा जोर पहली बार मोबाइल फोन इस्तेमाल करनेवालों पर है."