दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निसान जनवरी से अपने सभी वाहनों के दाम 5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि संशोधित कीमत निसान और डैटसन के सभी मॉडलों पर जनवरी 2021 से प्रभावी होगी.

निसान जनवरी से अपने सभी वाहनों के दाम 5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी
निसान जनवरी से अपने सभी वाहनों के दाम 5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

By

Published : Dec 23, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: जापान की वाहन कंपनी निसान ने बुधवार को कहा कि वह भारत में अपने वाहनों के दाम 5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी. कंपनी ने कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए अगले महीने से सभी मॉडल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि संशोधित कीमत निसान और डैटसन के सभी मॉडलों पर जनवरी 2021 से प्रभावी होगी.

कंपनी अपने वाहन डैटसन और निसान ब्रांड के तहत बेचती है. इसमें डैटसन रेडी गो और हाल में पेश एसयूवी मैग्नाइट और किक्स शमिल हैं. इनकी कीमतें 2.89 लाख रुपये से लेकर 14.15 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें:केंद्र ने आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश को 4,898 करोड़ रुपये अतिरिक्त उधार लेने की इजाजत दी

कीमत वृद्धि के बारे में निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "बाजार की मौजूदा चुनौतीपूर्ण स्थिति में, कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण हम निसान और डैटसन के सभी मॉडलों पर दाम बढ़ाने को लेकर बाध्य हैं."

उल्लेखनीय है कि हाल में कच्चे माल की लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए मारुति सुजुकी इंडिया, रेनो इंडिया, होंडा कार्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फोर्ड इंडिया, इसुजु, बीएमडब्ल्यू इंडिया, ऑडी इंडिया और हीरो मोटो कार्प जैसी वाहन कंपनियां पहले ही जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details