नई दिल्ली: वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी निसान अपने भारतीय परिचालन में 1,700 नौकरियों की कटौती करेगी. इसमें अधिकतर नौकरियां विनिर्माण परिचालन से जुड़ी हुई हैं. यह कंपनी की वैश्विक पुनर्गठन प्रक्रिया का हिस्सा है. इसके तहत कंपनी विभिन्न स्थानों पर अपने कुल कार्यबल में 6,000 की कमी लाएगी.
कंपनी ने एक विश्लेषण में कहा कि वैश्विक स्तर पर वित्त वर्ष 2019-20 से 2021-22 के बीच वह छह परिचालन स्थानों पर कुल 6,100 नौकरियों की कटौती करेगी. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने वैश्विक स्तर पर आठ परिचालन स्थानों पर कुल 6,400 नौकरियां कटौती करने का लक्ष्य तय किया था.