जेट एयरवेज को जल्द ही मिलेगा नया निदेशक: स्रोत - नरेश गोयल
अधिकारी ने कहा, "यह एक अच्छी एयरलाइन है और जेट एयरवेज में काफी निवेशकों ने रुचि दिखाई है." बैंकों ने नौ अप्रैल तक रुचि पत्र मांगने और 30 अप्रैल तक बाध्यकारी बोली आमंत्रित करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: जेट एयरवेज के नए निवेशक को एयरलाइन को परिचालन में रखने के लिए 4,500 करोड़ रुपये की पूंजी लाने की जरूरत होगी. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही.
निजी क्षेत्र की इस एयरलाइन को कर्ज देने वाले 26 बैंकों के गठजोड़ में एसबीआई प्रमुख बैंक है. एसबीआई एयरलाइन के अधिग्रहण के इच्छुक खरीदारों से अगले महीने रुचि पत्र मांगेगा. मई के अंत तक निवेशक के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कृषि क्षेत्र से पलायन रोकने को खेती को व्यावहारिक बनाने की जरूरत: नायडू
अधिकारी ने कहा, "यह एक अच्छी एयरलाइन है और जेट एयरवेज में काफी निवेशकों ने रुचि दिखाई है." बैंकों ने नौ अप्रैल तक रुचि पत्र मांगने और 30 अप्रैल तक बाध्यकारी बोली आमंत्रित करने का फैसला किया है.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था, "यह वित्तीय निवेशक हो सकता है. एयरलाइन हो सकती है या नरेश गोयल खुद या एतिहाद हो सकती है. किसी के भी बोली में भाग लेने पर रोक नहीं है."