दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ग्राहकों से आईयूसी के लिए अलग से कभी कोई शुल्क नहीं लिया : एयरटेल

भारती एयरटेल ने कहा कि उसने कभी ग्राहकों से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (आईयूसी) के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया है. ग्राहक पहले से ही एयरटेल के प्रीपेड बंडलों और पोस्टपेड प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल का आनंद ले रहे हैं.

जियो के नए साल के तोहफे पर एयरटेल का पलटवार, कहा ये बात
जियो के नए साल के तोहफे पर एयरटेल का पलटवार, कहा ये बात

By

Published : Jan 2, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : रिलायंस जियो के नए साल अपने उपभोक्ताओं के लिए सभी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल की घोषणा के बाद भारती एयरटेल ने कहा कि उसने कभी भी ग्राहकों से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (आईयूसी) के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया है. एयरटेल ने यह भी कहा कि उसका अनलिमिटेड फ्री कॉल लाभ आगे भी जारी रहेगा.

भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजय पुरी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल मोबाइल ग्राहक पहले से ही एयरटेल के प्रीपेड बंडलों और पोस्टपेड प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल का आनंद ले रहे हैं.

उन्होंने कहा, "एयरटेल में, हम अपने ग्राहकों को बेस्ट-इन-क्लास अनुभव प्रदान करने के लिए आसक्त हैं. एयरटेल मोबाइल ग्राहक पहले से ही हमारे प्रीपेड बंडलों और पोस्टपेड प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल का आनंद ले रहे हैं."

पुरी ने कहा, "वास्तव में, एयरटेल ने अपने ग्राहकों से आईयूसी के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया है और असीमित कॉलिंग का लाभ हमारे ग्राहकों के लिए जारी रहेगा."

रिलायंस जियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि एक जनवरी से सभी घरेलू कॉल मुफ्त हो जाएंगी, क्योंकि सभी घरेलू वॉयस कॉल के लिए आईयूसी को समाप्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :नए साल में जियो का बड़ा धमाका, किसी भी नेटवर्क पर मिलेगी मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा

शून्य आईयूसी व्यवस्था पहले जनवरी 2020 से लागू होने वाली था, लेकिन इसका कार्यान्वयन एक जनवरी 2021 तक टाल दिया गया.

बतां दे कि आईयूसी एक इंटर-ऑपरेटर चार्ज है. आईयूसी मूलरूप से दो सर्विस प्रोवाइडरों के बीच की सेटलमेंट होती है. ये तब लगता है जब कोई यूजर एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करता है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details