दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारतीयों को लुभाने को नेटफ्लिक्स ने 199 रुपये का 'मोबाइल ओनली' प्लान किया पेश - अमेजन प्राइम

वीडियो सामग्री उपलब्ध कराने वाली नेटफ्लिक्स पिछले कई माह से भारत में मोबाइल ओनली प्लान का परीक्षण कर रही है. कंपनी ने अपने तीन मौजूदा प्लान को भी पुनर्गठित किया है.

भारतीयों को लुभाने को नेटफ्लिक्स ने 199 रुपये का 'मोबाइल ओनली' प्लान किया पेश

By

Published : Jul 24, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: प्रीमियम वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अमेजन प्राइम वीडियोज और अन्य स्थानीय खिलाड़ियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के बीच भारतीय प्रयोगकर्ताओं को लुभाने को 199 रुपये का 'मोबाइल ओनली' प्लान पेश किया है.

वीडियो सामग्री उपलब्ध कराने वाली नेटफ्लिक्स पिछले कई माह से भारत में मोबाइल ओनली प्लान का परीक्षण कर रही है. कंपनी ने अपने तीन मौजूदा प्लान को भी पुनर्गठित किया है.

नेटफ्लिक्स के निदेशक (उत्पाद नवोन्मेषण) अजय अरोड़ा ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि भारतीय अपना 30 प्रतिशत समय मनोरंजन पर खर्च करते है. दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में ज्यादा लोग मोबाइल फोन पर सामग्री देखते हैं.

ये भी पढ़ें:भारत आएंगे व्हाट्सएप के वैश्विक प्रमुख, आईटी मंत्रालय और आरबीआई अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य किसी देश की तुलना में भारत में मोबाइल फोन पर नेटफ्लिक्स सेवा लेने वालों की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि 199 रुपये का मासिक प्लान भारत के लिए बनाया गया है.

अरोड़ा ने कहा कि कंपनी ने कुछ अन्य बाजारों में इसी तरह के मोबाइल ओनली प्लान का परीक्षण किया है. लेकिन इसे अभी सिर्फ भारत में पेश करने की घोषणा की गई है.

Last Updated : Jul 24, 2019, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details