नई दिल्ली : जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने संकट में फंसी एयरलाइन में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के पास गिरवी रखी है. यह हिस्सेदारी कर्ज के लिए सुरक्षा गारंटी है.
ऋण समाधान योजना के तहत, नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल पिछले सप्ताह कंपनी के निदेशक मंडल से हट गए थे. जेट एयरवेज ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गोयल ने पंजाब नेशनल बैंक के पास 2.95 करोड़ शेयर यानी 26.01 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है.