मुंबई: फोर्ब्स की 'द रियल टाईम बिलियनेयर्स लिस्ट' के अनुसार रिलायंस उद्योग के चेयरमैन मुकेश अंबानी विश्व के 9वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. इस साल की शुरुआत में जारी फोर्ब्स के 2019 के सबसे धनी लोगों की सूची में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश 13वें स्थान पर थे. उनकी प्रगति का श्रेय आरआईएल को दिया जा सकता है, जो 10 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी को पार कर गुरुवार को ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है.
फोर्ब्स 'द रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट' के अनुसार, आरआईएल के चेयरमैन का 'रियल टाइम नेट वर्थ' गुरुवार को 6080 करोड़ डॉलर था.
दुनिया के अरबपतियों की सूची में अमेजन के मालिक जेफ बेजोस पहले, माइक्रोसॉफ्ट चेयरमैन बिल गेट्स दूसरे, बर्नार्ड अरनॉल्ट तीसरे नंबर पर हैं. फेसबुक बनाने वाले मार्क जकरबर्ग पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं.
टॉप टेन अरबपतियों में एशिया महाद्वीप से सिर्फ मुकेश अंबानी को इस सूची में जगह मिली है. वे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.