दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में उतारे 2 नए फोन - बिजनेस न्यूज

जी-7 फोन 6.2 इंच अल्ट्रा वाइड है और इसमें मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हैं, जो यू-डिजाइन में है और इसका आयाम 19:9 के अनुपात में है. फोन में पी-2 आई जलरोधक कोटिंग है.

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में उतारे 2 नए फोन

By

Published : Mar 26, 2019, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: लेनेवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने सोमवार को मोटो जी-7 और मोटोरोला वन नामक दो नए फोन भारत में लांच किए. मोटो जी-7 की कीमत 16,999 रुपये और मोटोरोला वन की 13,999 रुपये है.

कंपनी ने बताया कि दोनों फोन सोमवार से ही मोटो हब स्टोर, अधिकृत रिटेल आउटलेट और फ्लिकार्ट पर उपलब्ध होंगे. फोन सफेद और सेरामिक ब्लैक (मिट्टी के रंग) में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-कृषि क्षेत्र से पलायन रोकने को खेती को व्यावहारिक बनाने की जरूरत: नायडू

जी-7 फोन 6.2 इंच अल्ट्रा वाइड है और इसमें मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हैं, जो यू-डिजाइन में है और इसका आयाम 19:9 के अनुपात में है. फोन में पी-2 आई जलरोधक कोटिंग है.

डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 632 चिप व 4जीबी रैम युक्त है और यह एंड्रायड पाई ओएस से चालित है. इसमें 13एमपी डुअल कैमरा है और 3000एमएएच बैटरी है. मोटोरोला वन 5.9 इंच का एचडी मैक्स विजन एलसीडी डिस्प्ले से लैस है और इसका आयाम 19:9 के अनुपात में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details