नई दिल्ली: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी मदर डेयरी ने बुधवार को कहा कि वह पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष मार्च तक 832 टन प्लास्टिक का पुनर्चक्रीकरण करेगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस्तेमाल के बाद बचे प्लास्टिक का कचरा बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए कंपनी ने जून 2018 में महाराष्ट्र में प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण और पुनर्चक्रीकरण पहल की शुरुआत की थी."
मदर डेयरी ने मई 2019 तक 1,073 टन प्लास्टिक कचरे का संग्रहण और पुनर्चक्रण किया है. इसमें 183 टन बहुस्तरीय पैकेजिंग (एमएलपी) और 890 टन गैर-बहु स्तरीय पैकेजिंग सामग्री शामिल हैं.