नई दिल्ली: देश की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने फास्टफूड रेस्तरां श्रृंखला में प्रवेश किया है. कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में 'कैफे डिलाइट' नाम से ऐसा पहला रेस्तरां खोला है. कंपनी की योजना अगले एक साल में दिल्ली-एनसीआर में इनकी संख्या बढ़ाकर 60 करने का लक्ष्य है.
मदर डेयरी का फास्ट फूड रेस्तरां श्रृंखला में प्रवेश
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पहला कैफे डिलाइट नोएडा के सेक्टर-एक में खोला गया है. इसका उद्घाटन पशपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बाल्यान ने शुक्रवार को किया. इस रेस्तरां में लोगों को बैठ के खाने (डाइन इन) की सुविधा के साथ-साथ टेक-अवे की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पहला कैफे डिलाइट नोएडा के सेक्टर-एक में खोला गया है. इसका उद्घाटन पशपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बाल्यान ने शुक्रवार को किया. इस रेस्तरां में लोगों को बैठ के खाने (डाइन इन) की सुविधा के साथ-साथ टेक-अवे की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
इस मौके पर बाल्यान ने कहा, "मदर डेयरी उन कुछ संस्थानों में से एक है जो शहरी ग्राहकों और ग्रामीण किसानों के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में सजगता से काम किया है. इस तरह के रेस्तरां खोलने से जहां लोगों को अच्छी गुणवत्ता का खाना मिलेगा. वहीं कृषि उत्पादों की खपत के लिए नए विकल्प भी खुलेंगे."
ये भी पढ़ें:अमेरिका-ईरान तनाव: बकाया भुगतान नहीं होने से राइस एसोसिएशन ने ईरान को चावल निर्यात रोका