दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एलएंडटी की पेशकश पर माइंडट्री ने समिति बनाई - बिजनेस न्यूज

निदेशक मंडल ने लीड स्वतंत्र निदेशक एवं रेडियो सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपूर्व पुरोहित की अगुवाई में स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति बनाई है.

एलएंडटी की पेशकश पर माइंडट्री ने समिति बनाई

By

Published : Mar 26, 2019, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो द्वारा उसके अधिग्रहण के लिए 'अवांछित खुली पेशकश' पर विचार के लिए स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति बनाई है. यह समिति इस पेशकश पर अपनी सिफारिशें देगी.

कंपनी के निदेशक मंडल ने यह भी तय किया है कि वह अपनी शेयर पुनर्खरीद योजना पर आगे नहीं बढ़ेगा. निदेशक मंडल ने लीड स्वतंत्र निदेशक एवं रेडियो सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपूर्व पुरोहित की अगुवाई में स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति बनाई है, जो एलएंडटी की अनापेक्षित पेशकश पर विचार करेगी.

ये भी पढ़ें-आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति पर सरकार ने किया विवरण के खुलासे से साफ इंकार

माइंडट्री ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च को हुई बैठक में शेयर पुनर्खरीद योजना पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया. एलएंडटी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ शेयर या 31 प्रतिशत हिस्सेदारी 980 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए खुली पेशकश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details