दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए नया अपडेट जारी किया - News

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज की सीपीयू स्पाइकिंग सर्च समस्या को दूर करने के लिए एक अपडेट जारी किया है, जिसका नाम केबी4515384 है. इस समस्या से स्टार्ट मेनू में परेशानी पैदा हो रही थी.

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए नया अपडेट जारी किया

By

Published : Sep 13, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:03 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज की सीपीयू स्पाइकिंग सर्च समस्या को दूर करने के लिए एक अपडेट जारी किया है, जिसका नाम केबी4515384 है. इस समस्या से स्टार्ट मेनू में परेशानी पैदा हो रही थी.

फोर्ब्स डॉट कॉम ने एक प्रभावित यूजर के हवाले से गुरुवार को कहा, "माइक्रोसॉफ्ट, सीपीयू यूजेज को ठीक करें, क्योंकि सर्च को पूरी तरह बाधित कर रहा है, इसलिए इसका प्रयोग भी नहीं किया जा सकता."

एक और यूजर ने माइक्रोसॉफ्ट के फीडबैक हब पर लिखा, "इस अपडेट के बाद भी समस्या बरकरार है, जैसा कि पिछले अपडेट में हुआ था."

ये भी पढ़ें-भारत में 64एमपी कैमरे वाले रियलमी एक्सटी का आगमन

विंडोज 10 केबी4515384 को 10 सितंबर को जारी किया गया था और यह अपडेट स्वाचालित रूप से बैकग्राउंड में डाउनलोड हो जाता है.

अब 50 फीसदी से अधिक पीसी माइक्रोसॉफ्ट के नवीनतम विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चल रहे हैं, जोकि पिछली रिलीज के चार सालों बाद जारी की गई थी.

यह ऑपरेटिंग सिस्टम पहले चार हफ्तों में 7.5 करोड़ से अधिक पीसी में इंस्टाल किया गया है और दस हफ्तों बाद इसकी संख्या बढ़कर 11 करोड़ डिवाइसेज हो गई.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

News

ABOUT THE AUTHOR

...view details