सैन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज की सीपीयू स्पाइकिंग सर्च समस्या को दूर करने के लिए एक अपडेट जारी किया है, जिसका नाम केबी4515384 है. इस समस्या से स्टार्ट मेनू में परेशानी पैदा हो रही थी.
फोर्ब्स डॉट कॉम ने एक प्रभावित यूजर के हवाले से गुरुवार को कहा, "माइक्रोसॉफ्ट, सीपीयू यूजेज को ठीक करें, क्योंकि सर्च को पूरी तरह बाधित कर रहा है, इसलिए इसका प्रयोग भी नहीं किया जा सकता."
एक और यूजर ने माइक्रोसॉफ्ट के फीडबैक हब पर लिखा, "इस अपडेट के बाद भी समस्या बरकरार है, जैसा कि पिछले अपडेट में हुआ था."