दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एमजी मोटर ने एसयूवी हेक्टर भारतीय बाजार में उतारा - हेक्टर

हेक्टर देश में कंपनी की पहली कार है. कंपनी की इस साल बैट्री से चलने वाली एसयूवी 'ईजेडएस' को भी बाजार में उतारने की योजना है. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि 10,000 वाहनों के लिए बुकिंग हो चुकी है.

एमजी मोटर ने एसयूवी हेक्टर भारतीय बाजार में उतारा

By

Published : Jun 27, 2019, 7:30 PM IST

गुरुग्राम:एमजी मोटर इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी एसयूवी कार हेक्टर को भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी ने इस कार की कीमत 12.18-16.88 लाख रुपये के बीच रखी है. इस मॉडल की डिलिवरी अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी.

हेक्टर देश में कंपनी की पहली कार है. कंपनी की इस साल बैट्री से चलने वाली एसयूवी 'ईजेडएस' को भी बाजार में उतारने की योजना है. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि 10,000 वाहनों के लिए बुकिंग हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:मैक्स विमानों को स्टोर करने के लिए कर्मचारियों के पार्किंग का उपयोग कर रही है बोइंग

उन्होंने कहा, "ग्राहकों ने मूल्य जाने बिना जिस स्तर पर बुकिंग करायी है, उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि हैक्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है."

एमजी मोटर गुजरात के हालोल में विनिर्माण संयंत्र लगाने सहित देश में कारोबार को स्थापित करने में पहले ही 2,200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. कंपनी का लक्ष्य अगले चार साल में कुल-मिलाकर 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details